
Central Office : Village & Post Office : Bindhroli, Tehsil & District : Sonipat, State : Haryana (INDIA) Pin : 131403
Sanjay Brahmchari
Chief Patron
Roshan Lal Siwan
President
Sunita Siwan (Mrs.)
General Secretary
| 1.समिति का मुख्य उद्देश्य मन्दिर में पूजा पाठ हेतु आवश्यकता अनुसार योग्य पंडित की व्यवस्था करना तथा समाज में धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देना ।
The main purpose of the committee is to arrange eligible priest for performing worships in temple as per the requirement and to participate in social and religious activities in society. |
| 2.समिति द्वारा नागरिकों में जागृति, देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता, भाई चारे व चरित्र निर्माण तथा समाज राष्ट्र व विश्व की सेवा, शान्ति भावना का प्रचार करना तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के उत्थान व विकास हेतु कार्य करना ।
To encourage enthusiasm, patriotism, integrity, fraternity, character building, serving society, nation world, promoting peace and harmony, work for upliftment and development of poor below poverty line. |
| 3. समिति द्वारा समाज सुधार के कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, स्वच्छता, प्रौढ़ शिक्षा, नैतिक शिक्षा, पर्यावरण आदि को बढ़ावा देना ।
To promote social reform programs, like social forestry, family planning, sanitation, youth education, moral education, the environment protection etc. |
| 4.समिति द्वारा ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, भूमिहीन ग्रामीणों के लिए रोजगार कार्यक्रम, स्वास्थय वर्धक आदि कार्यक्रम चलाना ।
To conduct Rural health and Sanitation Programmes, rural employment programs for landless people etc. |
| 5.समिति द्वारा प्रदूषण नियंत्रण एवं युवा विकास कार्यक्रम चलाना, तथा निरक्षर नागरिकों के लिए संक्षिप्त पाठ्यक्रम तैयार करना व उसके लिए उचित शिक्षा का प्रबंन्ध करना ।
To create awareness for pollution control among people, to conduct youth development programmes, to prepare consolidate syllabus and arrange proper education facilities. |
| 6.समिति द्वारा समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, उसके लिये स्कूल कालेज, शिक्षण संस्थान,कम्पयूटर सैन्टर, कोचिंग सैन्टर आदि खोलना ।
To create awareness about education and its benefits to the society and establishment of Schools, colleges, coaching and computer centre for its purpose. |
| 7.समिति द्वारा बेरोजगार युवक व युवतियों के लिये रोजगार स्थापित करने के लिये प्रशिक्षण सैन्टर खोलना ।
To conduct and organize skill development training institutes for unemployed youth. |
| 8.समिति द्वारा गरीब परिवार की युवतियों के लिये सिलाई-कढ़ाई सैन्टर खोलना व उनकी शादी में आर्थिक मदद करना ।
To create livelihood programs for girls from poor family background by conducting tailoring classes and aiding them during the marriage. |
| 9.समिति द्वारा अपने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित कर नई प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें सम्मानित करके प्रोत्साहित करना ।
To honour the youth in sports by conducting sports competition and encouraging talent their enrollment . |
| 10.समिति द्वारा गरीब व असहाय बच्चों में प्रतिभाशाली व मेधावी छात्रों का चयन करना व उन्हें विशेष आर्थिक सहयोग देना ।
To give financial assistance to talented students from socially and economically backward families. |
| 11.समिति द्वारा गरीब परिवार के सदस्यों को किसी घातक बीमारी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर उनकी मदद करना ।
To financially aid to people suffering from chronic and disease. |
| 12.समिति द्वारा आपातकालीन समय में गरीब परिवार की महिलाओं को प्रस्व के समय नज़दीकी अस्पताल तक पहुंचाने में प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करना ।
To provide transport assistance for women during their pregnancy delivery and other emergency situations |
| 13.समिति द्वारा रक्त दान शिविरों तथा मुफ्त नेत्र जाँच शिविरों का आयोजन करना ।
To organize blood donation camps and free eye check up camps. |
| 14.समिति द्वारा समाज को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिसके लिए अस्पताल, डिस्पैन्सरी, फिजियोथैरिपी सैन्टर, लैब, अनुसंधान संस्थान आदि खोलना ।
To open dispensary, physiotherapy centers, labs, research institutions for providing medical care to the community. |
| 15.समिति द्वारा महिला शोषण व कूरीतियों को दूर करना व आर्थिक स्थिति से पिछडे बेसहारा वर्ग समाज कल्याण एवं बालकल्याण, महिला, वृद्ध तथा शारीरिक एवं मानसिक विकलांगों के कल्याण एवं इनके पुनर्वास के लिये कार्यक्रम चलाना ।
To provide social and legal assistance to depraved and exploited women and to provide shelters for senior citizens, destitute and mentally challenged persons. |