Central Office : Village & Post Office : Bindhroli, Tehsil & District : Sonipat, State : Haryana (INDIA) Pin : 131403

Sanjay Brahmchari
Chief Patron

Roshan Lal Siwan
President

Sunita Siwan (Mrs.)
General Secretary

Latest News
SHRI HANUMAN JANMOTSAV 23-April-2024 (Tuesday) "This Temple Has its Great History". Jai Shri Ram..!! | Regd.-06/008/2014/00455 & Niti Aayog Unique.ID.-HR/2018/0222034 | Get Tax Exemption Under Section 80G DONATE NOW | GOOGLE PAY -9717524068 | PAN- AAMAS9996C

Services

1.समिति का मुख्य उद्देश्य मन्दिर में पूजा पाठ हेतु आवश्यकता अनुसार योग्य पंडित की व्यवस्था करना तथा समाज में धार्मिक कार्यों को बढ़ावा देना ।
The main purpose of the committee is to arrange eligible priest for performing worships in temple as per the requirement and to participate in social and religious activities in society.
2.समिति द्वारा नागरिकों में जागृति, देश प्रेम, राष्ट्रीय एकता, भाई चारे व चरित्र निर्माण तथा समाज राष्ट्र व विश्व की सेवा, शान्ति भावना का प्रचार करना तथा गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों के उत्थान व विकास हेतु कार्य करना ।
To encourage enthusiasm, patriotism, integrity, fraternity, character building, serving society, nation world, promoting peace and harmony, work for upliftment and development of poor below poverty line.
3. समिति द्वारा समाज सुधार के कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, स्वच्छता, प्रौढ़ शिक्षा, नैतिक शिक्षा, पर्यावरण आदि को बढ़ावा देना ।
To promote social reform programs, like social forestry, family planning, sanitation, youth education, moral education, the environment protection etc.
4.समिति द्वारा ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम, भूमिहीन ग्रामीणों के लिए रोजगार कार्यक्रम, स्वास्थय वर्धक आदि कार्यक्रम चलाना ।
To conduct Rural health and Sanitation Programmes, rural employment programs for landless people etc.
5.समिति द्वारा प्रदूषण नियंत्रण एवं युवा विकास कार्यक्रम चलाना, तथा निरक्षर नागरिकों के लिए संक्षिप्त पाठ्यक्रम तैयार करना व उसके लिए उचित शिक्षा का प्रबंन्ध करना ।
To create awareness for pollution control among people, to conduct youth development programmes, to prepare consolidate syllabus and arrange proper education facilities.
6.समिति द्वारा समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, उसके लिये स्कूल कालेज, शिक्षण संस्थान,कम्पयूटर सैन्टर, कोचिंग सैन्टर आदि खोलना ।
To create awareness about education and its benefits to the society and establishment of Schools, colleges, coaching and computer centre for its purpose.
7.समिति द्वारा बेरोजगार युवक व युवतियों के लिये रोजगार स्थापित करने के लिये प्रशिक्षण सैन्टर खोलना ।
To conduct and organize skill development training institutes for unemployed youth.
8.समिति द्वारा गरीब परिवार की युवतियों के लिये सिलाई-कढ़ाई सैन्टर खोलना व उनकी शादी में आर्थिक मदद करना ।
To create livelihood programs for girls from poor family background by conducting tailoring classes and aiding them during the marriage.
9.समिति द्वारा अपने क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित कर नई प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें सम्मानित करके प्रोत्साहित करना ।
To honour the youth in sports by conducting sports competition and encouraging talent their enrollment .
10.समिति द्वारा गरीब व असहाय बच्चों में प्रतिभाशाली व मेधावी छात्रों का चयन करना व उन्हें विशेष आर्थिक सहयोग देना ।
To give financial assistance to talented students from socially and economically backward families.
11.समिति द्वारा गरीब परिवार के सदस्यों को किसी घातक बीमारी से पीड़ितों को आर्थिक सहायता देकर उनकी मदद करना ।
To financially aid to people suffering from chronic and disease.
12.समिति द्वारा आपातकालीन समय में गरीब परिवार की महिलाओं को प्रस्व के समय नज़दीकी अस्पताल तक पहुंचाने में प्राइवेट वाहन की व्यवस्था करना ।
To provide transport assistance for women during their pregnancy delivery and other emergency situations
13.समिति द्वारा रक्त दान शिविरों तथा मुफ्त नेत्र जाँच शिविरों का आयोजन करना ।
To organize blood donation camps and free eye check up camps.
14.समिति द्वारा समाज को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिसके लिए अस्पताल, डिस्पैन्सरी, फिजियोथैरिपी सैन्टर, लैब, अनुसंधान संस्थान आदि खोलना ।
To open dispensary, physiotherapy centers, labs, research institutions for providing medical care to the community.
15.समिति द्वारा महिला शोषण व कूरीतियों को दूर करना व आर्थिक स्थिति से पिछडे बेसहारा वर्ग समाज कल्याण एवं बालकल्याण, महिला, वृद्ध तथा शारीरिक एवं मानसिक विकलांगों के कल्याण एवं इनके पुनर्वास के लिये कार्यक्रम चलाना ।
To provide social and legal assistance to depraved and exploited women and to provide shelters for senior citizens, destitute and mentally challenged persons.